{"vars":{"id": "128079:4982"}}

राजस्थान के 30 जिलों के 777 गांवों में विकास छूएगा आसमान, इन विकास कार्यों से चमकेगी गांवों की तस्वीर

 
Rajasthan News: राजस्थान में अब 30 जिलों के 777 गांवों की तस्वीर बदलने वाली है। प्रधानमंत्री अभ्युदय अनुसूचित जाति योजना के तहत अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों का कायापलट किया जाएगा। योजना को लेकर जिला परिषद के कार्यकारी निदेशक प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने रेवदर, आबूरोड व सिरोही पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। प्रत्येक गांव के लिए ग्राम विकास योजना तैयार की जाएगी। 
योजना में सिरोही जिले के पांच गांव भी शामिल हैं। भारत सरकार के निर्देशानुसार योजना के तहत चयनित अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों में पंचायत कर्मचारी घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। इस अवधि के दौरान उनकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति की जानकारी निर्धारित प्रपत्रों पर दर्ज की जाएगी। यह कार्य 10 दिन के भीतर पूरा किया जाना चाहिए। आबूरोड ब्लॉक की मोरथला पंचायत के चयनित तरतोली गांव में सर्वे कार्य शुरू हो गया है।  Rajasthan News

Selected villages and SC population (2011) धांता, जनसंख्या 732 बाल्दा जनसंख्या 668 खांबल जनसंख्या 1081 लुणोल जनसंख्या 1114 गांव तरतोली ग्रामीण जनसंख्या 652 ग्राम विकास अधिकारी को घर-घर जाकर सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं। इस योजना के तहत संबंधित गांव में पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, सड़क, आवास, बिजली, स्वच्छ ईंधन, कृषि, डिजिटलीकरण, कौशल विकास आदि की समुचित व्यवस्था होगी।