{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner: चमक उठे किसान भाइयों की किस्मत के सितारे, इस काम के लिए सरकार देगी 75% सब्सिडी

 
Kisan News : राजस्थान के किसानों को राज्य सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, राजस्थान सरकार बूंद फसल योजना के तहत किसानों को 75% सब्सिडी देने का किया वादा जिसके कारण सभी किसानों में खुशी की लहर आ चुकी हैं। राजस्थान राज्य के बीकानेर जिले के किसानों को बड़ा इनाम मिला है। सरकार 'प्रति बूंद अधिक फसल' योजना के तहत जिले के किसानों को ड्रिप और पूरा सिस्टम लगाने प 75र% देगी। सरकार ने राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन के तहत इस योजना की शुरुआत की थी जिसका उद्देश्य पानी की कमी को पूरा करना और सिंचाई क्षमता को बढ़ाना है। आपको बता दें कि 'प्रति बूंद अधिक फसल' योजना के तहत राज्य में सूक्ष्म सिंचाई कार्यक्रम लागू किया जा रहा है। सरकार द्वारा प्रायोजित इस योजना से बीकानेर के हजारों किसान लाभान्वित होंगे। योजना के तहत खेतों में ड्रिप सिस्टम और सिंचाई स्रोत लगाने की लागत का 25% हिस्सा कौन वहन करेगा जबकि 75% सरकार वहन करेगी प्रति बूंद अधिक फसल' योजना के तहत राजस्थान राज्य के बीकानेर जिले में हजारों एकड़ जमीन पर ड्रिप और फव्वारा सिंचाई प्रणाली लगाई जाएगी। इस बारे में बागवानी विभाग की उपनिदेशक रेणु वर्मा ने जानकारी दी है। उपनिदेशक रेणु वर्मा ने बताया कि सब्जी की खेती के लिए 76 एकड़ ड्रिप तथा 245 एकड़ में लगाए जाने वाले ड्रिप के अलावा स्वीकृत कार्ययोजना के तहत विभाग ने 8700 एकड़ से अधिक का लक्ष्य प्राप्त किया है, जिसमें 635 एकड़ में मिनी फव्वारा उद्यान स्थापना तथा 7 हजार एकड़ से अधिक फव्वारा सुविधा शामिल है। इस योजना के तहत विभाग द्वारा स्वीकृत कार्ययोजना के अनुसार किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते हैं। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि क्लोज ड्रिप के लिए 229 लाख रुपए से अधिक तथा बाइड ड्रिप के लिए 23.20 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा मिनी स्प्रिंग में स्प्रिंग सिंचाई तकनीक के लिए कार्ययोजना के अनुसार 1384.05 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। योजना के तहत उद्यान विभाग प्रदेश के किसानों को हजारों करोड़ रुपए (करीब 2100 करोड़ रुपए) का सब्सिडी लाभ देगा।