राजस्थान में रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा, अब 6 महीने तक चलेंगी ये 5 स्पेशल ट्रेनें, चेक करें रूट
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने राजस्थान और आसपास के यात्रियों को बड़ी राहत दी है। गर्मी की छुट्टियों, त्योहारों और बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि को 1 जुलाई 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
Rajasthan Special Trains: उत्तर-पश्चिम रेलवे ने राजस्थान और आसपास के यात्रियों को बड़ी राहत दी है। गर्मी की छुट्टियों, त्योहारों और बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि को 1 जुलाई 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे रेलवे को 184 अतिरिक्त फेरे संचालित करने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि सभी ट्रेनें अब 1 जुलाई 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक फर्राटा भरेंगी।
ये होंगी 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
04705/04706 श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन-यह ट्रेन अब 6 महीने और चलेगी, जिससे श्रीगंगानगर और जयपुर के बीच सफर करने वालों को राहत मिलेगी.
04801/04802 सीकर-जयपुर-सीकर स्पेशल ट्रेन सीकर से जयपुर आने-जाने वालों के लिए यह ट्रेन अब दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी.
09635/09636 जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन-राजस्थान और हरियाणा के बीच चलने वाली इस ट्रेन को भी विस्तार दिया गया है.
04853/04854 सीकर-लोहारू-सीकर स्पेशल ट्रेन- इस रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण इसकी अवधि भी बढ़ा दी गई है.
04879/04880 बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन- सीमावर्ती इलाके मुनाबाव तक जाने वाली इस ट्रेन की सेवा अब दिसंबर तक जारी रहेगी.