CM भजनलाल शर्मा जयपुर को आज देंगे 450 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
जाने विस्तार से
मुख्य आकर्षण गोपालपुरा बाइपास से त्रिवेणी नगर आरओबी होते हुए गुर्जर की थड़ी तक बनने वाली एलिवेटेड रोड है, जिसका शिलान्यास भी मुख्यमंत्री करेंगे। यह सड़क टोंक रोड और जेएलएन मार्ग को श्याम नगर, वैशाली नगर, चित्रकूट और मानसरोवर जैसे बड़े आवासीय इलाकों से सीधे जोड़ेगी। इससे रिद्धि-सिद्धि और त्रिवेणी पुलिया जैसे जामग्रस्त इलाकों में यातायात दबाव कम होगा।
इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
-सांगानेर जोन-2 और 3 में स्वर्ण विहार एसटीपी के अंतर्गत सीवरेज लाइन का कार्य
-सांगानेर के बंबाला क्षेत्र में सीवरेज कार्य
-गोपालपुरा बाइपास से पत्रकार रोड तक वंदेमातरम सड़क का नवीनीकरण
-अजमेर रोड से जयसिंहपुरा रोड वाया 200 फीट सेक्टर रोड पर ड्रेन का निर्माण
-इस्कॉन रोड पर मीडियन रेलिंग और इंटरलॉकिंग टाइल लगाने का कार्य
-सांगानेर के मदरामपुरा कच्ची बस्ती और जेडीए स्कीम में अप्रोच एवं आंतरिक सड़क निर्माण Jaipur News
इन योजनाओं का होगा लोकार्पण
-जेडीए जोन-8 और पीआरएन दक्षिण में सेक्टर व आंतरिक सड़कों का चौड़ाईकरण व नवीनीकरण
-न्यू सांगानेर रोड से बाबा पेराडाइज तक 100 फीट चौड़ी सेक्टर सड़क का निर्माण
-गणपतपुरा और अजमेर रोड के पास सीसी व बीटी सड़कों का नवीनीकरण
-सांगानेर स्टेडियम से नगर निगम ग्रेटर सांगानेर कार्यालय तक 80 फीट सड़क का नवीनीकरण
-बीसलपुर जल आपूर्ति नेटवर्क से जुड़ी रोडकट मरम्मत और सड़कों का नवीनीकरण
-विभिन्न स्थानों पर प्रीकास्ट आरसीसी कर्ब स्टोन और इंटरलॉकिंग टाइल लगाने का कार्य Jaipur News
एक के बाद एक चार कार्यक्रम
दोपहर 12 बजे खरबास चौराहा: विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण, आंगनबाड़ी सामग्री व स्कूटी वितरण और एम्बुलेंस को हरी झंडी।
दोपहर 1 बजे नारायण विहार थाना परिसर: नारायण विहार, पत्रकार कॉलोनी और खोरा बीसल थानों का उद्घाटन।
दोपहर 2 बजे सांगानेर स्टेडियम: 170 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण।
दोपहर 3.15 बजे त्रिवेणी पुलिया शनि मंदिर के पास: रिद्धि-सिद्धि एलिवेटेड रोड का भूमि पूजन। Jaipur News