{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Haryana CET 2025 Bus Booking: हरियाणा CET 2025 परीक्षा के लिए ऐसे करें एडवांस बस टिकट बुक, ये रहा डायरेक्ट लिंक, सरकार ने की आम जन से ये अपील 

जाने विस्तार से 

 

Haryana CET 2025 Bus Booking: हरियाणा CET 2025 की परीक्षा अब नजदीक आ गई है और HSSC ने इसके लिए Admit Card भी जारी कर दिए है। उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 26 और 27 जुलाई में होने वाली Haryana CET 2025 Exam के लिए हरियाणा सरकार ने फ्री बस सर्विस का एलान किया है। परीक्षा के लिए 13.47 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के शामिल होनी की संभावना है। इसके चलते हरियाणा रोडवेज ने विशेष तौर पर शटल सेवा और एडवांस बुकिंग सुविधा शुरू की है। 

दो शिफ्टों में hogi CET परीक्षा:
बतादें कि, हरियाणा CET 2025 परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। 
- पहली: 10 बजे सुबह से 11:45 बजे तक
- दूसरी: 3:15 बजे दोपहर से 5 बजे तक  
(26 कर 27 जुलाई दोनों दिनों के लिए परीक्षा का समय एक जैसा ही रहेगा) Haryana CET 2025 Bus Booking

इतने उम्मीदवारों ने करवाया रजिस्ट्रेशन:
Haryana CET 2025 Exam के लिए 13.47 से ज्यादा उम्मीदवारों में रजिस्ट्रेशन किया है। ऐसी संभावना है कि, हर एक स्तर में करीब 4.74 लाख परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं। इसके मद्देनजर विभाग ने 1500 से ज्यादा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं। 

ऐसे उठाए फ्री बस सेवा का लाभ:
हरियाणा रोडवेज ने CET 2025 परीक्षा के लिए, उम्मीदवारों के लिए फ्री बस सेवा शुरू की है। इसके तहत परीक्षा केंद्रों के नजदीकी पॉइंट तक फ्री बसें चलाई जाएंगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो पहले से ही अपनी एडवांस टिकट बुक करवा के रखें, ताकि परीक्षा वाले दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

कैसे करें एडवांस टिकट बुकिंग?
हरियाणा रोडवेज की फ्री बस सेवा का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार हरियाणा परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन एडवांस टिकट बुक करवा सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना, रजिस्ट्रेशन नंबर, सेंटर डिटेल्स भरनी होगी, उसके बाद ही उनकी एडवांस टिकट बुक हो पाएगी। 

Advance Ticket Booking Direct Link

नागरिकों से हरियाणा सरकार ने की अपील:
हरियाणा सरकार ने आम नागरिकों से अपील की है कि दो दिनों के लिए सिर्फ और सिर्फ जरूरी कामों के लिए ही यात्रा करें। क्यूंकि इन दो दिनों में प्राथमिकता अभ्यर्थियों को दी जाएगी। इसके चलते अव्यवस्था और ट्रैफिक से बचा जा सकेगा।  Haryana CET 2025 Bus Booking