{"vars":{"id": "128079:4982"}}

राजस्थान के कुछ इलाकों में बढ़ी तेज ठंड,कल से मौसम में बदलाव होगी बारिश

 
राजस्थान के कुछ इलाकों में तेज ठंड पड़ने लगी है। चूरू में लगातार दूसरे दिन पारा चार डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है। यहां फसलों में पाला पड़ने की संभावना बन गई है। गंगानगर, हनुमानगढ़ में आज सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कल से प्रदेश के मौसम में बदलाव आ सकता है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में आसमान में बादल छा सकते है और कहीं- कहीं बारिश हो सकती है। प्रदेश में आज सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर में 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो कल के मुकाबले करीब एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। हनुमानगढ़ में आज न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, ये शहर का इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। इसी तरह गंगानगर में भी आज सीजन की सबसे सर्द रात रही, जहां आज का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसी तरह बीकानेर में अधिकतम 26.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8.1 डिग्री सेल्सियस रहा।..... ..........