{"vars":{"id": "128079:4982"}}

राजधानी जयपुर में 10 करोड़ नकली नोट छापकर बाजार में खपा दिए,इन क्षेत्रों में हुआ सर्वाधिक इस्तेमाल....

 
राजधानी जयपुर में नकली नोट छापकर 10 करोड़ रूपए बाज़ार में खपा दिए और पुलिस को भनक तक नहीं पड़ी। जब भनक पड़ी तो नोट छापने वाले सरगना के खुलासे सुन कर पुलिस के होश फाख्ता हो गए। जानकारी के अनुसार झुंझुनूं पुलिस ने एक कार्रवाई को अंजाम दिया जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। जिले के चिड़ावा में डीएसटी (जिला स्पेशल शाखा) और स्थानीय पुलिस ने नकली नोटों के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी अमित कुमार पिलानी के पास खुडानिया गांव का रहने वाला है। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पुलिस ने उसके कब्जे से 500-500 रुपए के 22 नोट जब्त किए हैं। आरोपी अमित कुमार एक दुकान पर कुछ सामान लेकर नकली नोट दे रहा था। नकली नोट देखकर दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अमित कुमार को दबोच लिया। जयपुर में रहकर छापता था नकली नोट पूछताछ में पता है कि आरोपी अमित कुमार के गिरोह में कई युवक शामिल हैं। वह जयपुर में रहकर नकली नोट छापते हैं। पुलिस ने आरोपी की ओर से बताए गए स्थान पर दबिश दी तो वहां नकली नोट छापने की मशीन मिली। साथ ही वहां 10 लाख रुपए के जाली नोट भी बरामद हुए। नकली न छापने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड जोधपुर का रहने वाला बताया जा रहा है जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी ने यह भी बताया कि वे बेरोजगार युवाओं से संपर्क करके नकली नोट खपाते थे। 25 हजार रुपए के असली नोटों के बदले 1 लाख रुपए के नकली नोट दिए जाते थे। जल्दी मालामाल होने के लालच में प्रदेश के कई जिलों के युवक गिरोह से जुड़ गए। अकेले अमित कुमार ने पिछले 10 दिन में झुंझुनूं जिले में 5 लाख रुपए के नकली नोट चला दिए। 10 करोड़ रुपए छापकर प्रदेशभर में खपाए गिरफ्तार किए गए आरोपी से हुई पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। आरोपी के मुताबिक उसका गिरोह अब तक 10 करोड़ रुपए के नकली नोट छाप कर प्रदेश के अलग अलग जिलों में खपा चुके हैं। हर जिले में नकली नोट सप्लाई करने वाले एजेंट जुड़े हुए हैं। ये लोग पेट्रोल पंप, शराब के ठेकों सहित अन्य बड़े प्रतिष्ठानों पर शॉपिंग करके नकली नोट चला देते थे। गिरोह 500, 200 और 100 रुपए के नकली नोट छापता था। सर्वाधिक नकली नोट जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और झुंझुनूं में चलाए गए। .....