{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner News: इस इलाके से स्कार्पियो हुई चोरी, अज्ञात चोर पर केस दर्ज 

जाने विस्तार से 

 

Bikaner News: व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र से एक स्कॉर्पियो कार चोरी हो गई है। हरियाणा हाल साईं अपार्टमेंट, पवनपुरी निवासी नीरज जाखड़ ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

शिकायतकर्ता ने बताया कि पवनपुरी रोड पर खड़ी उनकी स्कॉर्पियो कार, संख्या RJ 07 UA 9306, रात में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा ली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच का जिम्मा एएसआई भवानीदान को सौंपा गया है। Bikaner News