{"vars":{"id": "128079:4982"}}

श्री विश्वकर्मा जयंती पर बीकानेर में विशाल शोभायात्रा का आयोजन

 
  बीकानेर में श्री विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में इस वर्ष 10 फरवरी 2025 को एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह शोभायात्रा *श्री विश्वकर्मा मंदिर, पुगल रोड* से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए *विश्वकर्मा मुख्य मंदिर, लक्ष्मीनाथ जी घाटी* पहुंचेगी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभायात्रा में भव्य झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगी, जो बीकानेर की संस्कृति और समाज की एकता का संदेश देंगी। श्री विश्वकर्मा सेवा संघ के तत्वावधान में इस अवसर पर कई सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 2 फरवरी को मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर 2 बजे से होगा, वहीं शाम 7 बजे से कैरम सिंगल, डबल और शतरंज प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 4 फरवरी को शैक्षणिक प्रतियोगिताओं जैसे चित्रकला, निबंध और सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिताएं प्रातः 11 बजे *विश्वकर्मा पंचायत भवन* में आयोजित होंगी। इसी दिन *पुष्करणा ग्राउंड* में एथलेटिक्स प्रतियोगिता भी होगी। इसके अलावा, 28 फरवरी से सार्दुल क्लब मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत होगी, जो निर्णायक मुकाबले तक जारी रहेगी। 10 फरवरी को *श्री विश्वकर्मा मुख्य मंदिर, लक्ष्मीनाथ जी घाटी* में जयंती समापन समारोह और पुरस्कार वितरण आयोजित होगा। इस समारोह में समाज की प्रतिष्ठित विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी *श्री विश्वकर्मा सेवा संघ संस्थान* के परमेश्वर प्रसाद चुयल, चतुर्भुज नागल, शिव कुमार बामणिया, गणेश नागल और राम बुढड से संपर्क कर सकते हैं (संपर्क नंबर: 9782439821)। सभी समाजबंधुओं से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन कार्यक्रमों में भाग लें और समाज हित में अपना सहयोग प्रदान करें।