{"vars":{"id": "128079:4982"}}

ब्रेकिंग: सीएम भजनलाल शर्मा और IAS नीरज के. पवन को मिली जान से मारने की धमकी, पढ़े

 
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष व वरिष्ठ IAS अधिकारी नीरज के. पवन को ईमेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी मुख्यमंत्री कार्यालय और खेल परिषद की अधिकृत आईडी पर भेजी गई मेल के ज़रिए दी गई। मेल में अत्यंत आपत्तिजनक और हिंसक भाषा का प्रयोग करते हुए लिखा गया कि – "अगर रेप पीड़िता के मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो हम सीएम का मर्डर कर सकते हैं। उनके टुकड़े कर देंगे।" इसी मेल में नीरज के. पवन के लिए भी कहा गया कि – "टुकड़े कर काले सूटकेस में पैक कर देंगे।" मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है। साइबर सेल और खुफिया एजेंसियों को ईमेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए जांच में लगाया गया है। बताया जा रहा है कि यह मेल किसी कथित रेप पीड़िता के समर्थन में भेजा गया है, जिसमें पुलिस कार्रवाई न होने पर खुद सज़ा देने की धमकी दी गई है। फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर जांच चल रही है और इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सरकार और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। जल्द ही इस धमकी की तह तक पहुंचने की उम्मीद है।