{"vars":{"id": "128079:4982"}}

बीकानेर: सेंट्रल जेल के बंदी ने सीएम भजनलाल शर्मा को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
बीकानेर। सीएमभजनलाल शर्मा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला बीकानेर सेंट्रल जेल का बंदी है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 14 महीने में यह चौथी बार है, जब सीएम को मारने की धमकी दी गई है। पुलिस के अनुसार बंदी आदिल पाली का है। उसे कुछ समय पहले ही बीकानेर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था। उसने दो दिन पहले एक मोबाइल नंबर से सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी। मामले की जांच करते हुए पुलिस बीकानेर जेल तक पहुंची। सर्च के दौरान आदिल से मोबाइल बरामद हुआ है। इससे पहले, 21 फरवरी की रात को सीएम भजनलाल शर्मा को दौसा जेल से जान से मारने की धमकी मिली थी। पॉक्सो के मामले में जेल में बंद आरोपी ने 12 बजकर 45 मिनट से लेकर 12 बजकर 55 मिनट बीच 10 मिनट में दो कॉल किए थे। आरोपी ने श्यालवास स्थित सेंट्रल जेल से जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल किया था।