{"vars":{"id": "128079:4982"}}

बीकानेर सहित कई जिलों में हीटवेव अलर्ट, कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना

 
बीकानेर। प्रदेश में गर्मी का प्रकोप जारी है। वहीं कुछ जिलों में मौसम सुहावना बना हुआ है। आज रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं अधिकांश बीकानेर संभाग में हीटवेव का अलर्ट है। राजस्थान में शनिवार दोपहर बाद कई जिलों का मौसम बदला। भरतपुर, धौलपुर, करौली में आंधी के साथ बारिश हुई।श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, चूरू समेत कई शहरों में पारा 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने रविवार को चुरू, बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर में तेज गर्मी और हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं दोपहर बाद अलवर, झुझुनूं, टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, चितौडग़ढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, सिरोही में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।