{"vars":{"id": "128079:4982"}}

बीकानेर में बदला मौसम का मिजाज: आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

 
बीकानेर। प्रदेश मे तेजी से मौसम बदल रहा है। जिसके चलते सुबह-शाम को हल्की सर्दी और दिन में गर्मी सा अहसास हो रहा है।एक वेस्टर्न डिस्टर्बेस एक्टिव होने के कारण आज देर शाम बीकानेर संभाग के 4 जिलों में बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं तेज आंधी चलने के साथ हल्की बारिश और ओले भी गिर सकते हैं। इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर 20 मार्च को देखने को मिल सकता है। जयपुर सहित 12 जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। उधर, मौसम को देखते हुए किसानों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है। कहा गया है कि खेतों और मंडियों में खुले में रखी रबी की फसल के बचाव का इंतजाम समय से कर लिया जाए। ताकि नुकसान न झेलनी पड़े। मौसम विभाग ने आज बीकानेर संभाग के चारों जिलोंमें बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।