Bikaner: बाइक फिसलने से महिला की हुई मौत, मर्ग दर्ज, जांच शुरू
Updated: Aug 12, 2025, 18:40 IST
Bikaner: सड़क पर साइकिल फिसलने से एक महिला की मौत हो गई। घटना 7 अगस्त को मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के बीकाजी सर्किल के पास हुई। उपेंद्र साहनी ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका बेटा मोनू कुमार अपनी पत्नी संजू देवी के साथ साइकिल से घर लौट रहा था।
रास्ते में बीकाजी सर्किल से पहले अचानक साइकिल सड़क पर फिसल गई और संजू देवी गिर गईं, जिससे उनके सिर में चोट लग गई। उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायतकर्ता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Bikaner