{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner: शहर में दर्दनाक हादसा, भवन के कुंड में 5 वर्षीय मासूमकी डूबने से हुई मौत 

 

Bikaner: कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक भवन में बने कुंड डूबने से पांच साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोगागेट के पास स्थित दाधीच भवन में बने स्विमिंग पूल में एक मासूम बच्चा डूब गया। जानकारी के अनुसार, परिजनों ने थाने में बच्चे के अपहरण की सूचना दी। 

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने से एक अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। सुरक्षा कैमरों को देखने पर कहीं से भी यह दिखाई नहीं दे रहा था कि बच्चा बिल्डिंग से बाहर गया है। इससे साफ पता चल रहा था कि वह अंदर ही है। Bikaner

पुलिस और परिजनों ने पूरी बिल्डिंग की तलाशी ली, लेकिन लक्ष्य तिवारी नहीं मिला। पुलिस को शक हुआ कि बच्चा पूल में गिर गया होगा। इसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे खाली करना शुरू किया। 

जब पानी कम हुआ तो उन्हें बच्चा अंदर दिखाई दिया। पुलिस ने मोहता चौक निवासी तैराक गोविंद को मौके पर बुलाया। गोविंद ने तुरंत बैटरी से पूल की जांच की। बच्चे को अंदर देखकर उसे बाहर निकाला और पीबीएम ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि बालक लक्ष्य पांच साल का था और गोगा गेट निवासी अशोक तिवारी का पुत्र था। Bikaner