Bikaner: सीढ़ियों से गिरकर व्यक्ति की मौत, नयाशहर थाना क्षेत्र का मामला
Updated: Aug 19, 2025, 17:18 IST
Bikaner: नयाशहर थाना क्षेत्र के मिट्टी के बर्तन बनाने वाले गाँव बंगलानगर में एक व्यक्ति की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई। घटना 10 अगस्त को दोपहर करीब 2 बजे हुई।
बंगलानगर निवासी धमेंद्र सोनी ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका भाई महेंद्र घर के बाहर सीढ़ियों से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायतकर्ता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।