Bikaner News: नोखा के योग गुरु चंपालाल हरिओम ने छठी जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप 2025 में जीता गोल्ड मेडल
Bikaner News: छठी जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप 2025 बीकानेर के बाबा रामदेव भवन में आयोजित की गई थी जिसमें जिले के विभिन्न आयु समूहों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
पतंजलि योग समिति, नोखा के अध्यक्ष रमेश कुमार व्यास ने कहा कि नोखा के योग गुरु चंपालाल हरिओम ने 45-55 आयु वर्ग में भाग लिया जिसमें उन्होंने स्वर्ण पदक जीता और जिले में नोखा तहसील का नाम बनाया।
स्वर्ण पदक जीतने के बाद, चाचा नेहरू पार्क योग कक्षा के सभी योग चिकित्सकों ने योग साधकों श्रीनिवास झानवार, हरिकृष्णा शर्मा, गोपीकिशन भटांग, रमेश कुमार व्यास, लालचंद छोनपा के नेतृत्व में योग गुरु को सम्मानित किया।
इस अवसर पर सुमन राठी, सरोज कर्णानी, सुमन संचेती, किरण देवी, सरोज बजाज ने भी महिला वर्ग की ओर से शुभकामनाएं दीं। श्री व्यास ने कहा कि भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन नोखा ब्लॉक स्तर पर भी किया जाएगा और प्रतिभाओं का चयन करके उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।