Bikaner News: डॉक्टर की लापरवाही से विवाहिता की मौत, मर्ग दर्ज
Aug 13, 2025, 17:00 IST
Bikaner News: जसरासर थाना क्षेत्र के बनिया गाँव में 12 अगस्त की दोपहर को एक विवाहिता की चिकित्सकीय लापरवाही के कारण मौत हो गई। मृतका के पति राकेश विश्नोई ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई।
परिवादी ने बताया कि उसकी पत्नी रेणु के प्रसव के बाद डॉक्टरों ने उसके इलाज में लापरवाही बरती। इसके चलते उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए पीबीएम रेफर कर दिया गया।
डॉक्टरों ने उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।