{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner: खजांची मार्केट में धूम-धाम से मनाया गया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस

 

Bikaner: खजांची मार्केट में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल जी राठी, मंत्री संजय जी सांड और अंतर्राष्ट्रीय युवा वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष मुदित खजांची ने ध्वजारोहण किया।

खजांची मार्केट के अध्यक्ष शिव सिंह जी चिराना, मंत्री मनीष जी कामरा, कोषाध्यक्ष गोयश जी पोपली सहित सभी व्यापारियों, स्थानीय नागरिकों, महिलाओं और युवाओं ने बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लिया। तिरंगे के नीचे देशभक्ति के गीत गूंजे और सभी ने एकता, विकास और स्वच्छ बीकानेर को बनाए रखने का संकल्प लिया।

मुदित खजांची ने अपने भाषण में कहा, "आज हम सभी युवाओं को रोजगार, सभी उद्यमियों को एक ईमानदार कारोबारी माहौल और सभी परिवारों को एक सुरक्षित और आरामदायक बीकानेर प्रदान करने का संकल्प लेते हैं।" Bikaner