{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner: घर में सेंधमारी, लाखों का सामन ले उड़े चोर, मामला दर्ज

 

Bikaner: घड़सीसर रोड स्थित शिव बस्ती में शनिवार रात एक बंद मकान में चोरी हो गई। चोर चार लाख रुपए और सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। यह मकान शिव बस्ती निवासी लीलमचंद सुराणा के पुत्र पुनीत सुराणा का है। 

सुराणा ने बताया कि 16 अगस्त को उनके पिता का सुराणा अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था, जिसके लिए पूरा परिवार अस्पताल में था। 17 अगस्त को घर लौटने पर उन्होंने देखा कि सामने का दरवाजा बंद था। 

अंदर के ताले टूटे हुए थे। उस साइड के दरवाजे का भी ताला टूटा हुआ था, जिससे चोर घर में दाखिल हुए थे। रिपोर्ट के आधार पर गंगासागर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। Bikaner