{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner: पूनरासर बालाजी मेले के लिए महिलाओं को राजस्थान रोडवेज की सौगात, देना होगा आधा किराया 

 

Bikaner: पूनरासर बालाजी मेला 30 अगस्त को आयोजित होगा। मेले में सैकड़ों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आएंगे। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने इस मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 29 व 30 अगस्त को विशेष बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है। हालांकि, इस बार पुरुषों को निराशा हाथ लगी है, क्योंकि उन्हें पूरा किराया 65 रुपये देना होगा, जबकि महिलाओं व बच्चों से आधा किराया (35 रुपये) ही लिया गया है। गौरतलब है कि पूनरासर बालाजी मेला हर साल हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनता है। 

शहर-कस्बों से श्रद्धालु पैदल व वाहनों से बाबा के दरबार में पहुंचते हैं। 29 व 30 अगस्त को बीकानेर के एमएम ग्राउंड से पूनरासर के लिए निरंतर विशेष बसों का संचालन होगा। वहीं, पूनरासर से मेला समिति व प्रशासन द्वारा सुझाए गए स्थान से बसों का संचालन किया जाएगा। बसों के संचालन की जिम्मेदारी मेला प्रभारी मदन सिंह राजपुरोहित (यातायात प्रबंधक) व सतीश आचार्य को सौंपी गई है।

किराया व्यवस्था: इस बार निगम ने स्पष्ट किया है कि पुरुष श्रद्धालुओं को मेले में आने के लिए पूरा किराया 65 रुपये देना होगा। महिलाओं और बच्चों के लिए कम किराया 35 रुपये प्रति यात्री होगा। श्रद्धालुओं को यह जानकर भी आश्चर्य हुआ कि पिछले वर्षों में राज्य सरकार ने सभी यात्रियों के लिए आधा किराया लागू किया था, लेकिन इस बार यह छूट पुरुषों पर लागू नहीं की गई है। Bikaner: