Bikaner: किराने की दूकान में हुई चोरी, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
Aug 31, 2025, 12:56 IST
Bikaner: जस्सूसर गेट के सामने रांकावत भवन के पास स्थित एक किराना दुकान में रात के समय चोरी हो गई। चोर ने दिनदहाड़े कैश रजिस्टर चुरा लिया और फरार हो गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि रांकावत भवन के पास मूलचंद खत्री की किराना दुकान है।
रात में उनकी पत्नी दुकान पर बैठी थीं। करीब पौने दस बजे एक युवक आया और पानी मांगा।
महिला पानी लेने घर में घुसी। उसी समय युवक ने पूरा कैश रजिस्टर उठा लिया और साइकिल पर भाग गया। बताया जा रहा है कि रजिस्टर में करीब 3,000 रुपये थे। पास की एक इमारत में लगे सुरक्षा कैमरे में चोरी की यह घटना रिकॉर्ड हो गई। Bikaner
पीड़ित ने उसी रात नयाशहर थाने में पहुंचकर घटना की सूचना दी।