{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner: लोगों ने शातिर चोर पकड़ा, जमकर की पिटाई, बाद में किया पुलिस के हवाले, 27 चोरी के केस दर्ज 

 

Bikaner: शहर में बढ़ती चोरियों से गुस्साए लोगों ने बीती रात एक चोर को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले राज सामने आए। पकड़ा गया चोर कोई साधारण चोर नहीं, बल्कि शातिर निकला। उसके खिलाफ लूट के 27 मामले दर्ज हैं। घटना बीती रात नयाशहर थाने में हुई, जहां चोर को पकड़ा गया। उसके पास से अवैध हथियार भी मिले। 

पूछताछ में उसने अपने इरादे बताए और जैसे ही पता चला कि वह चोर है और वारदात करने आया है, तो उसकी जमकर पिटाई की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया चोर जोधपुर जिले का रहने वाला श्रवण उर्फ ​​पेनिया सांसी है, जो शातिर किस्म का चोर है। उसके खिलाफ लूट के 27 मामले दर्ज हैं। आरोपी के पास से एक अवैध पिस्तौल और एक चोरी की साइकिल मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। यह साइकिल भी नागौर से चोरी हुई थी। 

इस प्रकार, जनता की जागरूकता के कारण, कल रात एक शातिर और बुलंद चोर पकड़ा गया। अगर वह पकड़ा न जाता, तो कोई और जगह वारदात को अंजाम दे सकता था, क्योंकि वह इसी इरादे से यहाँ आया था। आरोपी अब नयाशहर पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। गौरतलब है कि आम लोगों द्वारा पकड़े गए चोर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग उसकी पिटाई करते दिख रहे हैं। Bikaner