{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner: इस दिन होगा दशहरा समिति के पत्रों का चयन

 

Bikaner: बीकानेर दशहरा समिति की पत्र चयन प्रक्रिया 22 सितंबर को होगी। यह चयन प्रक्रिया तनेजा धर्मशाला, नंबर 3, धोबी तलाई में आयोजित की जाएगी। समिति अध्यक्ष सुनीत झांब ने इस संबंध में जानकारी दी।

सुनीत झांब ने बताया कि दशहरा उत्सव को भव्य बनाने के लिए हर साल एक विशेष प्रक्रिया के तहत पत्रों का चयन किया जाता है। इस अवसर पर पदाधिकारी और समिति सदस्य भी मौजूद रहेंगे।