Bikaner News: चोरों के होंसले बुलंद, बंद पड़े घर से गहने और नकदी चोरी, सेरूणा क्षेत्र का मामला
Bikaner News: जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र के भोजास गांव में बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीडित बजरंग सिंह पुत्र हरी सिंह राजपुरोहित, उम्र 67 वर्ष, निवासी भोजास ने बताया उनका परिवार कोलकाता में रहता हैं, जिसके कारण उनका गांव का घर बंद रहता है।
इसी का फायदा उठाते हुए 19 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रिपोर्ट के अनुसार, चोर सोने की 3 भारी आड़, 2 नग नोगरी (हाथों वाली), एक जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी का कलश तथा करीब 20 से 25 हजार रुपये नकद ले गए। इसके अलावा घर में तोडफ़ोड़ भी की गई। Bikaner News
बजरंग सिंह ने बताया कि वह किसी कार्य से आज गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उन्हें चोरी की जानकारी दी। परिवादी की रिर्पोट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। Bikaner News