{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner News: चोरों के हौंसले बुलंद, रामदेवरा दर्शन को गए परिवार के पीछे से घर में चोरों ने की सेंधमारी

लाखों के गहने और नकदी ले उड़े

 

Bikaner News: रामदेवरा दर्शन करने गए एक परिवार के घर में घुसकर सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सतीमाता मंदिर के पीछे रहने वाले राजकुमार सोनी ने गंगासागर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना 9 और 10 नवंबर की सुबह बद्री भैरू मंदिर के पास चोपड़ा बाड़ी में हुई। 

इस संबंध में शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रामदेवरा दर्शन करने गए थे। रात को वहीं रुके और सुबह पड़ोसियों का फोन आया कि घर के ताले टूटे हुए हैं। शिकायतकर्ता ने कैमरे चेक किए तो तीन लोग ताले तोड़ते नजर आए। शिकायतकर्ता ने बताया कि अज्ञात चोर उनके घर में अलमारी के ताले तोड़कर कीमती जेवरात ले गए। Bikaner News

परिवादी ने बताया कि अज्ञात चोर उसके घर से एक जड़ाऊ काना सेट, जिसमें 46 ग्राम वजन का एक टीका, करीब 6 ग्राम वजन का एक मंगलसूत्र, 35 ग्राम वजन का एक फैंसी सेट, 14 ग्राम शुद्ध सोने का एक टुकड़ा, कानों की बालियां, करीब 2.5 ग्राम वजन की एक नोज पिन, 20 सिक्के, पांच जोड़ी चांदी की पायल, दो रखड़ी और करीब 50-55 हजार रुपए चोरी कर ले गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई बीरबलराम को सौंपी। Bikaner News