{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner News: चोर गैंग फिर से सक्रिय, ग्रामीणों ने पीछा कर बाइक की जब्त, डूंगरगढ़ इलाके का मामला 

पुलिस कर रही जांच

 

Bikaner News: डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांवों में चोर गिरोह घरों में घुसकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात ग्रामीणों ने चोरों का पूरी रात पीछा किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। हालांकि, ग्रामीणों ने उनकी बाइक जब्त कर ली और सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी है।

सोनियासर मीठिया गांव में सरपंच नंदकिशोर बिहाणी और गांव के युवाओं ने रात भर आसपास के गांवों में घूमकर मोटरसाइकिल चलाई। बीती रात करीब साढ़े तीन बजे एक चोर गांव के पास एक खेत में अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर गांव में घुस गया। चोर लीलूराम पुत्र ईसरराम मेघवाल के घर में घुसा और एक लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गया। 

युवकों ने उसकी मोटरसाइकिल जब्त कर ली और सरपंच समेत कई लोग मौके पर पहुंचे। तभी मीठिया की ओर से एक गाड़ी आई और चोर गांव में कहीं छिप गया। गाड़ी की लाइट देखकर वह बार-बार ठिकाना बदलता रहा। कुछ देर बाद उसने एक गाड़ी बुलाई और तेज रफ्तार से फरार हो गया। ग्रामीणों ने आज सुबह पुलिस को सूचना दी और हेड कांस्टेबल देवाराम पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच कर रहे हैं। संदिग्ध व्यक्ति सवाई सिंह राजपत की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

सरपंच नंदलाल बिहानी ने बताया कि तीन दिन पहले एक चोर श्रवणराम पुत्र अन्नाराम मेघवाल के घर में घुसा और 3,500 रुपये लेकर फरार हो गया। परिवार जाग गया और चोर भाग गया। चोरों का यही गिरोह पहले भी गाँव से 25-25 हज़ार रुपये की बकरियाँ और भेड़ें चुरा चुका है, अपने साथियों को बुलाकर उन्हें एक गाड़ी में लादकर भाग गया था। लगभग पाँच दिन पहले भी उन्होंने तीन-चार घरों में सेंध लगाई थी, लेकिन परिवारों के जाग जाने पर वे भाग निकले थे। पिछले एक पखवाड़े से आसपास के गाँवों पर उनकी नज़र है। वे इन चोरियों को अंजाम दे रहे हैं।

इस गिरोह का एक चोर मोटरसाइकिल से आता है। वह अपनी बाइक गाँव के बाहर खड़ी करता है और पैदल ही घरों में घुसकर सीधे ग्रामीणों के घरों को निशाना बनाता है, गहने, नकदी और मवेशी सब कुछ चुरा लेता है। फिर चोर एक गाड़ी बुलाते हैं, उसमें सामान लादकर भाग जाते हैं। एक चोर बाइक के पास रुकता है और उसे ले जाता है।