{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner News: बुजुर्ग की अलमारी से 3 लाख रुपये गायब, रिश्तेदार और पोते पर मुकदमा हुआ दर्ज 

पुलिस कर रही जांच 

 

Bikaner News: एक बुजुर्ग की अलमारी से लाखों रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग ने अपने पोते और एक रिश्तेदार पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। मामला कोतवाली थाने के जोशीवाड़ा इलाके का है। बुजुर्ग ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने बैंक से पांच लाख रुपए निकाले थे। जिसमें से उसने दो लाख रुपए कर्जदारों और अन्य लोगों को दे दिए। जिसके बाद अगस्त महीने में अलमारी में तीन लाख रुपए रखे थे। हाल ही में जब जांच की तो अलमारी से रुपए गायब मिले। बुजुर्ग ने अपने पोते उमर और एक अन्य रिश्तेदार सोहेल पर शक जताते हुए मामला दर्ज कराया है। Bikaner News

पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।