Bikaner News: ट्रेलर पलटने से एक व्यक्ति की मौत, चालक पर केस दर्ज, गुसाईंसर बड़ा में हुआ हादसा
Nov 24, 2025, 08:44 IST
Bikaner News: ट्रेलर पलटने से एक व्यक्ति की मौत की खबर है। यह घटना 21 नवंबर को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले गुसाईंसर बड़ा में हुई। इस संबंध में गुसाईंसर बड़ा निवासी मूलाराम के बेटे किसनराम ने राम किशन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
आवेदक ने बताया कि राम किशन ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाया, जिससे ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया और उसके नीचे दबकर उसके भाई की मौत हो गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि इस घटना में श्रवणराम और सुल्तानराम घायल हो गए। आवेदक की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Bikaner News