{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकअप से 34 किलो डोडा पोस्ट किया बरामद, बज्जू का मामला

चालक हुआ मौके से फरार  

 

Bikaner News: बीकानेर जिले में पिछले काफी समय से तस्करों का बोलबाला है, आए दिन अवैध एमडी और डोडा-पोस्त जब्त हो रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस रेंज, हेमंत कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक, कविंद्र सिंह सागर के निर्देशों के बाद पुलिस इन अवैध तस्करों को पकड़ने के लिए काम कर रही है। 

इसी क्रम में, प्रेम सिंह, उप निरीक्षक, थाना प्रभारी, पुलिस थाना बज्जू ने अपनी टीम के साथ 11 नवंबर की रात को बज्जू से बांगड़सर रोड पर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान बज्जू की तरफ से एक पिकअप गाड़ी आई, जिसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन पिकअप गाड़ी का चालक अपने वाहन को सड़क से नीचे रेतीले मैदान में ले गया और जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। जब पिकअप गाड़ी की तलाशी ली गई, तो दो अलग-अलग प्लास्टिक के थैलों में कुल 34 किलो 305 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद हुआ। Bikaner News

डोडा-पोस्त सहित पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया गया और पिकअप चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पिकअप वाहन का चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप वाहन को रेतीली जमीन में किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है। Bikaner News
टीम- प्रेम सिंह उपनिरीक्षक, डालूराम हैड कांस्टेबल, जोगेंद्र कांस्टेबल, किशनलाल कांस्टेबल, रामकुमार कांस्टेबल