{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner News: गोल्ड लोन धोखाधड़ी का मामला, कम सोना दिखा लिया ज्यादा लोन, 2 पर केस दर्ज 

 

Bikaner News: कम मात्रा में सोना ज़्यादा बताकर बैंक से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में दाऊजी रोड SBI बैंक के मैनेजर मनप्रीत सिंह ने श्रीकांत चावरिया, संजय सोनी के खिलाफ़ थाना शहर में केस दर्ज कराया है। घटना 31 दिसंबर 2024 को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में हुई थी। 

इस संबंध में आवेदक ने बताया कि आरोपी लोन के लिए बैंक आए थे। गोल्ड लोन के नाम पर आरोपियों ने बैंक से धोखाधड़ी की और सुनार से मिलीभगत करके सोने की मात्रा असली मात्रा से ज़्यादा बताकर लोन ले लिया और धोखाधड़ी की। आवेदक की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।