{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner News: 2 गुटों में मारपीट, चाकू से युवक हुआ घायल, दियातरा गांव का मामला 

घायल युवक को बीकानेर किया गया रेफर 

 

Bikaner News: दियातरा गांव में दो ग्रुप्स के बीच झगड़े में एक युवक चाकू लगने से घायल हो गया। कोलायत सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में फर्स्ट एड के बाद घायल को बीकानेर रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को बिठनोक का रहने वाला चैन सिंह अपने भाई से मिलने दियातरा गांव आया था। गांव के मेन मार्केट में किसी बात को लेकर उसकी श्याम सुंदर और कैलाश से कहासुनी हो गई।

बात बढ़ने पर हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान श्याम सुंदर ने चैन सिंह के हाथ पर चाकू मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

चैन सिंह को घायल हालत में कोलायत हॉस्पिटल लाया गया, जहां से फर्स्ट एड के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक कोलायत पुलिस स्टेशन में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। Bikaner News