{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner News: बाल मजदूरी का केस दर्ज, श्रीराम पापड़ फैक्ट्री में भारी मशीनों पर काम करना मिला बालक 

 

Bikaner News: बिछवाल इंडस्ट्रियल एरिया में श्रीराम पापड़ प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में बाल मजदूरी का मामला सामने आया है। ह्यूमन ट्रैफिकिंग एंड मिसिंग पर्सन्स सेल के कांस्टेबल रामनिवास ने बिछवाल पुलिस स्टेशन में सादुलगंज निवासी स्वर्गीय दौलत सिंघी के बेटे रमेश के खिलाफ केस दर्ज कराया है। रिपोर्ट के मुताबिक, बिछवाल इंडस्ट्रियल एरिया में श्रीराम पापड़ प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के मैन्युफैक्चरिंग, पैकेजिंग स्टोर और दूसरे सेक्शन की चेकिंग के दौरान एक बच्चा बाल मजदूरी करते हुए मिला। 

कांस्टेबल रामनिवास ने सरकारी कैमरों से घटना का वीडियो बनाया। बच्चा फैक्ट्री में भारी मशीनरी में खाने के पैकेट पैक कर रहा था। इसलिए पुलिस ने चाइल्ड एंड एडोलसेंट लेबर (प्रोहिबिशन एंड रेगुलेशन) एक्ट 1986 के सेक्शन 3, 7, 11 और 14, जेजे एक्ट 2015 के सेक्शन 79 और BNS-2023 के सेक्शन 146 के तहत केस दर्ज किया है और जांच SI मंजीत कौर को सौंपी गई है। Bikaner News