{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner News: बीकानेर की बेटी बनी मिस राजस्थान 2025, शहर का बढ़ाया मान 

पुष्कर में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता 

 

Bikaner News: बीकानेर की कोमल सिद्ध ने अपनी खूबसूरती, आत्मविश्वास और प्रतिभा के दम पर मिस राजस्थान 2025 का खिताब जीत लिया है। पुष्कर में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कोमल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ताज जीतकर एक बार फिर पूरे राजस्थान में बीकानेर का नाम रोशन किया है।

निरंतर उपलब्धियों की मिसाल
कोमल सिद्ध ने पहले भी कई मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है—
उन्होंने जैसलमेर मरुस्थल महोत्सव 2025 में मिस मूमल, बीकानेर 2023 में मिस मारवण और बाड़मेर 2023 में थार सुंदरी जैसे खिताब जीते हैं। Bikaner News

इसके अलावा, कोमल ने जयपुर में आयोजित गणगौर क्वीन 2025 प्रतियोगिता भी जीती।

सरकारी सेवा में प्रेरणादायक भूमिका
सौंदर्य प्रतियोगिता में अपनी उपलब्धियों के अलावा, कोमल सिद्ध वर्तमान में बीकानेर के उपनिवेशन विभाग में तहसील राजस्व लेखाकार (टीआरए) के पद पर कार्यरत हैं।

दूसरे शब्दों में, कोमल न केवल खूबसूरती की, बल्कि कड़ी मेहनत और लगन की भी मिसाल हैं।

अपनी जीत पर कोमल ने कहा, "यह सिर्फ़ मेरी जीत नहीं है, यह पूरे बीकानेर की जीत है। मैं चाहती हूँ कि हमारे शहर की हर बेटी अपने सपनों को पूरा करने का साहस रखे।"

कोमल सिद्धा ने साबित कर दिया है कि जुनून और आत्मविश्वास के साथ
कोई भी मंच बड़ा नहीं होता—
और बीकानेर की बेटियाँ हर क्षेत्र में चमक सकती हैं। Bikaner News