Bikaner News: पुलिस विभाग से बड़ी खबर, 15 निरीक्षकों के पदस्थापन के आदेश हुए जारी
Nov 23, 2025, 08:22 IST
Bikaner News: बीकानेर पुलिस डिपार्टमेंट से बड़ी खबर सामने आई है। इस संबंध में SP कविंद्र सागर ने आदेश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार, पुलिस लाइन से 15 पुलिस इंस्पेक्टरों को थानों में नियुक्त किया गया है। जिसमें भजनलाल को महाजन, जगदीश प्रसाद को बज्जू, संध्या को शेरूणा, कविता पूनिया को नयाशहर, सविता दल को कोतवाल, इमीचंद को हाडान, राणीदान को संचित इंस्पेक्टर, कानाराम को मोबाइल ट्रैफिक, सतीश यादव को एससी एसटी सेल, रघुवीर सिंह को महिला अपराध एवं जांच सेल, सुमेर सिंह को त्वरित जांच एवं निपटान टीम, देवेंद्र सोनी को अभय कमांड, रेणुबाला को इंचार्ज महिला पेट्रोलिंग, पुष्पेंद्र को पुलिस परामर्श एवं सहायता केंद्र, लक्ष्मण सिंह को सचिव इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है। Bikaner News