{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नगरासर में अवैध डीजल बेचता मोबाइल पंप टैंकर किया जब्त 

चालक पुलिस की गिरफ्त में 

 

Bikaner News: बज्जू पुलिस ने नगरासर गांव में अवैध रूप से डीजल बेच रहे एक मोबाइल पंप टैंकर को जब्त किया। पुलिस ने चालक हेतराम को गिरफ्तार कर टैंकर से 5,200 लीटर ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया। यह कार्रवाई आवश्यक वस्तु अधिनियम और पेट्रोलियम अधिनियम के तहत की गई। कोलायत सीओ संग्राम सिंह ने बताया कि एएसआई ओम प्रकाश के नेतृत्व में एक पुलिस दल नगरासर में गश्त पर था। टीम ने एक व्यक्ति को मोबाइल पंप टैंकर से ज्वलनशील पदार्थ बेचते देखा। 

पुलिस को देखकर आरोपी ने नोजल बंद कर भागने का प्रयास किया। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने डीजल बेचना स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि 6,000 लीटर का टैंकर पूरी तरह भरा हुआ था, जिसमें से चालक ने लगभग 800 लीटर डीजल बेच दिया था। बिना वैध परमिट के सार्वजनिक स्थान पर पेट्रोलियम उत्पाद बेचना अपराध है। Bikaner News

रसद विभाग के एएसआई ओमप्रकाश और प्रवर्तन निरीक्षक अशोक कुमार की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7, पेट्रोलियम अधिनियम की धारा 4/5 और 287 बीएनएस के तहत की गई है। मामले की आगे की जांच उप निरीक्षक प्रेम सिंह को सौंपी गई है। Bikaner News