Bikaner News: महाजन में एक और चोरी, टाइल्स फैक्ट्री में हुई लाखों की मशीनें गायब
एक हफ्ते में हुई दूसरी चोरी
Bikaner News: सर्दी की दस्तक के साथ ही कस्बे व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरियां बढ़ गई हैं। मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक टाइल फैक्ट्री में सेंध लगाकर लाखों रुपए की मशीनें चुरा लीं। लगातार हो रही चोरियों से लोगों में रोष है, लेकिन पुलिस अभी तक मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाजन निवासी प्रभुदयाल आचार्य की रेलवे स्टेशन के पास ब्लॉक टाइल फैक्ट्री है।
मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने टाइल फैक्ट्री में सेंध लगाकर तीन मशीनें खोल लीं और उन्हें लेकर फरार हो गए। हालांकि, एक मशीन खुली ही रह गई, जबकि दूसरी लावारिस हालत में मिली। चोरी हुई तीनों मशीनों की कीमत करीब एक लाख रुपए आंकी गई है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में भय का माहौल है। एक माह बाद भी पिछली चोरियों का खुलासा नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है। गौरतलब है कि प्रभुदयाल आचार्य की फैक्ट्री में एक सप्ताह में यह दूसरी चोरी है।
5 नवंबर को थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित एक सर्विस स्टेशन से भी मशीनें चोरी हुई थीं। एक सप्ताह बाद भी पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है। आचार्य ने बताया कि रात्रिकालीन पुलिस गश्त की कमी से चोरों के हौसले बुलंद हैं। अज्ञात चोर मंदिरों के बाद दुकानों को निशाना बना रहे हैं। लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में भय का माहौल है। Bikaner News