{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner News: नत्थूसर बास स्थित भैरुनाथ मंदिर में भैरवाष्टमी पर होगा विशेष कार्यक्रम

होगा संगीतमय भैरव पाठ और 56 भोग

 
Bikaner News: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नाथूसर बास में होलिका चौक स्थित श्री त्रिलोचन कोडाना भैरवनाथ मंदिर में 12 नवंबर को भैरव अष्टमी पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रबंधक दिनेश सांखला ने बताया कि गणेश पूजन के बाद संगीतमय भैरव पाठ, अभिषेक व महाआरती श्री नवलेश्वर मठ के अधिष्ठाता व महंत श्री श्री 108 शिव सत्यनाथ जी महाराज के सानिध्य में तथा पं. जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) द्वारा की जाएगी। इस दिन बाबा भैरवनाथ का विशेष श्रृंगार किया जाएगा तथा 56 भोग लगाया जाएगा। Bikaner News