{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner News: लाखूसर सोलर प्लांट पर 807 खेजड़ी काटे, खातेदारों से वसूल होगा जुर्माना 

मौका फर्द रिपोर्ट तहसीलदार को सौंपी

 

Bikaner News: लाखूसर गांव में स्थित सन ब्रिज कंपनी के सोलर प्लांट पर खेजड़ी के पेड़ों की बलि देने के मामले में खातेदारों से जुर्माना वसूलने की तैयारी की जा रही है। इस प्रकरण में मौका फर्द रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी गई है।

लाखूसर में सन ब्रिज सोलर प्लांट पर एक ही रात में 565 खेजड़ी के पेड़ काट डाले गए। इससे पहले 26 जून को 180 और सात जून को 62 पेड़ काटे गए थे। पटवारी ने इन सभी की मौका रिपोर्ट तैयार कर राजस्व तहसीलदार राजकुमारी बिश्नोई को सौंपी है। 

अब तहसीलदार की ओर से उपखंड अधिकारी के समक्ष खातेदारों के खिलाफ वाद दायर किया जाएगा। बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान टेनेंसी एक्ट 1956 के तहत प्रति खेजड़ी 100 रुपए जुर्माना लगाने का प्रावधान है। Bikaner News

उपखंड अधिकारी प्रकरणों की सुनवाई के बाद जुर्माना राशि तय करेंगे। लाखूसर में सन ब्रिज कंपनी ने किसानों से कुछ जमीन लीज पर ले रखी है तो कुछ खरीद ली है। जिन खसरों में खेजड़ी काटी गई है उनके खातेदारों के खिलाफ वाद दायर किए जाएंगे। उधर लाखूसर में कटे हुए खेजड़ी के पेड़ों की शिफ्टिंग का काम बुधवार को शुरू हो गया है। ग्राम पंचायत ने इस काम के लिए दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी भाड़े पर ली है।

ग्राम विकास अधिकारी अशोक खीचड़ ने बताया कि पहले दिन 30 खेजड़ी का ही परिवहन किया जा सका। संख्या अधिक है और संसाधन कम है। इसलिए इस काम में एक सप्ताह से ज्यादा समय लगेगा। दूसरी तरफ लाखूसर के ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। Bikaner News