Bikaner: नरसिंह भैरव सेवा समिति द्वारा भादवे मेलों में पैदल यात्रियों की सेवा हेतु लगाया जाएगा दो दिन का शिविर
Bikaner: भादवा माह की शुरुआत के साथ ही धार्मिक नगरी बीकानेर भक्ति और आस्था से सराबोर हो जाती है। इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालु कोडमदेसर, पूनरासर, रामदेवरा और सियाणा भैरव मेलों के लिए पैदल यात्रा करते हैं। इन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर और गांवों में विभिन्न स्थानों पर सेवा शिविर लगाए गए हैं।
इसी कड़ी में, नरसिंह भैरव सेवा समिति द्वारा सियाणा भैरव श्रद्धालुओं के लिए बच्छासर में सेवा शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर लगातार दो दिन 27 और 28 अगस्त को चलेगा। इस शिविर में दाल, रोटी, चावल, मिर्ची वाली सब्जी, अचार, पोहा, चाय और कॉफी जैसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
नरसिंह भैरव सेवा समिति पिछले 19 वर्षों से सेवा की इस परंपरा को निरंतर कायम रखे हुए है। इस अवसर पर समिति के सेवादार भी पूरी श्रद्धा और भावना से सेवा करेंगे। जानकारी के अनुसार, समिति के सेवादार कल दोपहर 12:30 बजे बीकानेर से बच्छासर के लिए प्रस्थान करेंगे। Bikaner
यह सेवा शिविर श्रद्धालुओं की थकान तो दूर करेगा ही, साथ ही आस्था और सेवा भावना का एक सच्चा उदाहरण भी बनेगा।