Bikaner: सियाणा भैरूजी दर्शन के दौरान व्यक्ति की कटी जेब, मामला दर्ज
Updated: Sep 18, 2025, 17:14 IST
Bikaner: भैरूजी के दर्शन करने गए एक व्यक्ति की जेब से हजारों रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। नयाशहर थाना क्षेत्र के बिन्नाणिया चौक निवासी बच्चाराम पुत्र द्वारकादास ने हदान थाने में मामला दर्ज कराया है।
घटना सियाणा भैरूजी मेले में हुई। परिवादी ने बताया कि उसके दादा जुगलकिशोर सियाणा भैरूजी मेले में गए थे, जहां किसी ने उनके दादा की जेब चोरी कर ली।
परिवादी ने बताया कि उसके दादा की जेब में 25 हजार रुपए थे, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Bikaner