Bikaner: नवरात्री के पावन पर्व पर 2151 कन्याओं का पूजन व भोजन करवाएगी माँ करणी सेवा समिति
Bikaner: शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर, माँ करणी सेवा समिति, नत्थूसर बास, बीकानेर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया जाएगा। समिति की ओर से हनुमान जी मंदिर भवन, नत्थूसर बास में 2,151 कन्याओं का पूजन एवं भोजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष राकेश सांखला ने बताया कि यह कार्यक्रम वर्ष 2017 से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में बीकानेर की कन्याओं को माँ दुर्गा का स्वरूप मानकर उन्हें आमंत्रित कर भोजन कराया जाता है और उनकी पूजा की जाती है। समिति कन्याओं के आवागमन के लिए एक विशेष वाहन भी उपलब्ध कराएगी। Bikaner
इस सेवाभावी आयोजन में समिति के अध्यक्ष राकेश सांखला, उपाध्यक्ष विकास भाटी, महामंत्री जयदीप सांखला, कोषाध्यक्ष राम कुमार सांखला, संयोजक नंद किशोर गहलोत, महासचिव नागेश सांखला, सचिव नवल सांखला, व्यवस्थापक दिनेश प्रजापत, मीडिया प्रभारी पुनीत सांखला, मंत्री राजकुमार सांखला एवं संरक्षक अभिजीत पंवार सहित सभी ने सक्रिय रूप से भाग लिया। Bikaner
समिति ने नगर की जनता से अनुरोध किया है कि वे धार्मिक एवं सामाजिक सेवा के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें तथा माँ दुर्गा की पूजा एवं कन्या सेवा जैसे पुनीत कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लें। Bikaner