{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner: वाहन में लादे गए सोने के गबन का मामला, पुलिस जांच में जुटी

 

Bikaner: एक वाहन में लादे गए लाखों रुपये के सोने के गबन का मामला सामने आया है। जवाहर नगर निवासी हरीश सोनी ने सुखदेव, मोहनलाल और बंशीलाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। घटना 1 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे गंगानगर चौराहे पर हुई। 

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने सुजानगढ़ भेजने के लिए वाहन में आरोपियों को करीब 76 ग्राम सोना सौंपा था। 

आरोपी लाखों रुपये के सोने को सुजानगढ़ नहीं पहुँचा पाए और रास्ते में ही गबन कर ले गए। शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Bikaner