{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner Crime: चोरों के होंसलें बुलंद, सेना अफसर के सरकारी आवास पर चोरी

मामला हुआ दर्ज

 

Bikaner Crime: बीकानेर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। बीकानेर के अलग-अलग इलाकों में हर कुछ मिनटों में चोरी की वारदातें हो रही हैं। ऐसे में हर किसी को डर सता रहा है कि कब उनका घर या गाड़ी चोरी हो जाए।

हालात इतने भयावह हैं कि मंदिर और अधिकारी भी चोरों के निशाने पर आ गए हैं। ऐसा ही एक मामला सदर थाना इलाके से सामने आया है।

जहाँ कर्नल विक्रम चौहान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना 27 जुलाई की रात बॉडीगार्ड हाउस बीकानेर कैंट सलारिया एन्क्लेव में हुई।

इस संबंध में परिवादी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके सरकारी क्वार्टर में घुसकर सोने के आभूषण चुरा लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।