{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner: भीषण सड़क हादसे में BJP के युवा नेता  विक्रमसिंह सत्तासर की मौत, गांव में पसरा मातम

 

Bikaner: बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरदारशहर हाईवे पर आदरसर गांव के पास एक कार ऊंट से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार युवक की असमय मौत हो गई। 

जागरूक युवाओं ने हादसे में घायल भाजपा युवा नेता एवं समाजसेवी विक्रम सिंह सत्तासर को निजी वाहन से उपजिला अस्पताल पहुंचाया। वहां विक्रम सिंह की मौत हो गई और उनके शव को मुर्दाघर में रखवाया गया। Bikaner

सुबह विक्रम सिंह के गांव सत्तासर में मातम पसर गया, वहीं आदरसर और मोमासर समेत कई गांवों में लोग सदमे में हैं। खबर फैलते ही लोग अस्पताल पहुंचने लगे। Bikaner