{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner: घर में घुसकर मारपीट, महिला की शिकायत पर केस दर्ज, नयाशहर का मामला

 

Bikaner: घर में घुसकर मारपीट और महिला की लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नयाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाली 51 वर्षीय महिला ने कोमल, राजेंद्र, चुकी,अरविंद, चेतन,  ग्यारसी देवी, राजा बाबू, धनु, संदीप और वंदना के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना 28 और 29 अगस्त की है। 

इस संबंध में न्यायालय के आदेश पर परिवाद प्राप्त हुआ है और उसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने परिवादिया के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार कर उसकी लज्जा भंग की। 

परिवादिया ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके घर से पैसे चोरी हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Bikaner