Bikaner: कृषि भूमि की धोखाधड़ी का मामला दर्ज, बीछवाल इलाके का मामला, पुलिस जांच में जुटी
Bikaner: बिछवाल थाना क्षेत्र में कृषि भूमि की धोखाधड़ी से रजिस्ट्री कराने, बकाया राशि का भुगतान न करने और चेक बाउंस होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
याचिकाकर्ताओं ने रिपोर्ट में बताया कि उनकी संयुक्त कृषि भूमि रोही केशरदेसर जाटान, पटवार हल्का केशरदेसर जाटान, तहसील व जिला बीकानेर में स्थित है। खाता संख्या 400 और खसरा संख्या 317 वाली इस भूमि में एक ट्यूबवेल सहित कुल 5.2500 हेक्टेयर सिंचित कृषि भूमि शामिल है।
आरोप है कि आरोपियों ने हरियाणा सरकार की एक योजना का झांसा देकर धोखाधड़ी से भूमि की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया और जारी किए गए चेक बाउंस हो गए।
करमीसर निवासी भंवरी देवी के पुत्र तुलसीराम, भंवरी देवी के पुत्र हजारीराम, भंवरी देवी की पुत्री मायाश्री और भंवरी देवी की पुत्री सुशीला देवी ने अभियोग दर्ज कराया है। आरोपियों में प्रेम सैनी की पत्नी सावित्री देवी, प्रेम कुमार सैनी और बेगाराम का बेटा सांवरमल शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच छैल सिंह को सौंपी है।