{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Bikaner: महाजन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 34 किलो 580 ग्राम डोडा पोस्त के साथ 2 गिरफ्तार 

 

Bikaner: महाजन जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत महाजन पुलिस ने भारतमाला रोड पर जैतपुर के निकट अवैध डोडा-पोस्त से भरी कार जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

महाजन थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि भारतमाला रोड पर एक कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें 34 किलो 580 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त भरा हुआ मिला। 

कार में सवार हनुमानगढ़ टाउन के वर्तमान जवाहर कॉलोनी गुरुसर निवासी राजप्रीत सिंह व हनुमानगढ़ के रामसर निवासी रवि बाजीगर से डोडा-पोस्त के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर डोडा-पोस्त से भरी कार जब्त कर ली। कार्रवाई करने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ कांस्टेबल राजेश, ओमप्रकाश, रामकिशन व अजय सिंह शामिल थे।
Bikaner