Movie prime

निःशुल्क योग एवं खेलकूद संस्कार शिविर के अंतर्गत आज बच्चों ने खेले भारतीय पद्धति खेल और किया हरि कीर्तन

 
पतंजलि योग समिति एवं युवा भारत के तत्वावधान में एमएम ग्राउंड में आयोजित निःशुल्क योग एवं संस्कार शिविर में आज का दिन विशेष रूप से भारतीय परंपरा और मूल्यों से भरपूर रहा। बच्चों को न केवल योगाभ्यास कराया गया, बल्कि भारतीय पद्धति के पारंपरिक खेलों का प्रशिक्षण भी दिया गया,जिससे बच्चों में स्वस्थ शरीर,अनुशासन और टीम भावना का विकास हो। आज शिविर में आयोजित सत्र में बच्चों को सत्संग के माध्यम से संस्कार,सेवा, संयम और स्वदेशी जीवनशैली की प्रेरणा दी गई। आध्यात्मिक विचारों से सत्संग हरि कीर्तन से बच्चों को आत्मिक रूप से जोड़ने का कार्य किया। इस अवसर पर शिविर के संयोजक नंदकिशोर गहलोत, विकास जोशी,भवानी शंकर सांखला,शिव जी भाटी,कैलाश स्वामी,विजय जी किराडू,नवल सोलंकी गुड्डी देवी,शोभा कच्छावा, ऋतु जोशी,जयश्री रंगा,आरती राजपूत, दीप्ति गहलोत, गौरी जोशी, करिश्मा, हेमलता,मीनाक्षी टाक,खुशी,डिंपल,योगिता,तुलसी,टीना नायक,साक्षी किराडू सहित टीम के अनेक सेवाभावी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बच्चों ने आज भारतीय पद्धति के पारंपरिक खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और शिविर स्थल पर उत्साहपूर्ण वातावरण बना रहा। यह निःशुल्क शिविर 25 जून तक प्रतिदिन संचालित किया जाएगा,जिसमें बच्चों को योग,नैतिक शिक्षा, रचनात्मक गतिविधियाँ और जीवन मूल्यों से जोड़ने का सतत प्रयास किया जा रहा है। इसमें शिक्षा,स्वास्थ्य, संस्कारों का समावेशी विकास हो ऐसी गतिविधियां नित्य आयोजित की जा रही है निःशुल्क योग एवं खेलकूद संस्कार शिविर के अंतर्गत आज बच्चों ने खेले भारतीय पद्धति खेल और किया हरि कीर्तन निःशुल्क योग एवं खेलकूद संस्कार शिविर के अंतर्गत आज बच्चों ने खेले भारतीय पद्धति खेल और किया हरि कीर्तन निःशुल्क योग एवं खेलकूद संस्कार शिविर के अंतर्गत आज बच्चों ने खेले भारतीय पद्धति खेल और किया हरि कीर्तन

FROM AROUND THE WEB

News Hub