Movie prime

बीकानेर के राजीव नगर में गैस टंकी में लगी आग, एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू*

 
  बीकानेर, 5 मई — शहर के राजीव नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 में रविवार शाम लगभग 6:15 बजे एक घर में गैस टंकी में आग लग गई। आग लगने की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घर के अंदर रखी दो गैस टंकियों में अचानक आग भड़क गई। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। घर के कुछ हिस्सों को मामूली नुकसान हुआ, लेकिन बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि गैस सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए। -
News Hub